ये कैसा लोकउाउन: नंदरामपुर बास रोड पर देर रात तक लगती है संब्जी मंडी, बिना मास्क घूम रहे लोग

धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दुकाने खोलने का समय तय किया हुआ है। लेकिन नंदरामपुर बास रोड पर दुकानदारों की इस लोकडाउन के आदेश की कोई हमीयत ही नही है। सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक बास रोड पर सब्जी मंडी लगती हैं। जगह जगह भीड वो भी बिना मास्क के धूमना आम बना हुआ हैं। अगर इसी तरह से बास रोड पर भीड बनी रही तो पिछले साल की तरह इस रोड को दोबारा से कंटेनमेंट जॉन बनाना पड सकता है।
कोरोना का सक्रमण तेजी से बढ रहा है। पिछले साल नंदरामपुर बास रोड पर कोरोना के केस काफी ज्यादा होने से एक महीने तक नंदरामबास रोड को पूर्णतया बंद किया गया था। इस बार केस ज्यादा नहीं है। लेकिन लापरवाही व मनमर्जी आये दिन बढती ही जा रही है। दुकानों को बदं करने का समय जहां छह बजे तक किया हुआ है, लेकिन नंदरामपुर बास रोड पर सब्जी की रहडियां रात को दस बजे तक लगी रहती है। इस रोड पर प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं होने के कारण दिनभर लोग बिना मास्क के धूमते रहते है।
लापरवाही बर्दाशत नहीं: नंदरामपुर बास रोड पर निरीक्षण किया जाएगा। बिना मास्क व शारीरिक दूरी की पालना नही करने वालों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। बाजार में दोबारा से मुनादी करवाई गई है कि शाम को छह बजे बाद दुकानें नहीं खोंलेे।
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button