युवक का अपहरण करके मारपीट करके पैसे छीनने वाला आरोपी काबू
रेवाड़ी: सुनील चौहान। गोकल गेट चौकी पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीनने व युवक का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला संघी का बास निवासी जयकिशन उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की पीड़ित जितेंद्र निवासी नांधा ने शिकायत दी थी कि करीब सात वर्ष से आनंद नगर में बच्चों सहित किराये के मकान में रहता है। 10 मई को वह निजी काम से झज्जर रोड रेलवे पुल के पास आया था। वहां वह एक परचून की दुकान के सामने खड़ा था। इसी दौरान लियोन उर्फ लिटिल निवासी सती कॉलोनी, सुमित उर्फ जिमी निवासी गोल चक्कर व जय किशन उर्फ गोलू निवासी संघी का बास तीनों सफेद रंग की मारुति आल्टो में तथा नवीन उर्फ फुला निवासी सरस्वती विहार अपनी बाइक पर आया। आरोपियों उससे पैसे मांगें, नहीं देने पर उसका अपहरण कर लिया तथा मारपीट कर करीब 23 हजार रुपये की नकदी छीन ली। इसके बाद टीपी स्कीम के पास काली माता मंदिर के पास फेंककर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों लियोन उर्फ लिटिल, सुमित उर्फ जिम्मी व नवीन उर्फ फुला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वारदात मे प्रयोग की गई गाड़ी व बाइक भी कब्जा में ले ली गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने चौथे आरोपी जयकिशन उर्फ गोलू निवासी संघी का बास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।