मास्क नहीं लगाने व पोलिथीन रखने वाले 42 दुकानदारों पर ठोका जुर्माना

धारूहेड़ाः सुनील चौहान। जिला प्रशासन की ओर से बार बार मास्क लगाने की अपील करने के बावजूद लोग मनमानी कर रहे हैं। नपा टीम की ओर से सोमवार को सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए मास्क नहीं लगाने वाले तथा पोलिथीन रखने वाले 42 दुकानदारों के चालान करते हुए छह हजार रूपए जुर्माना वसूला है। सोमवार को बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, निरीक्षक सतेंद्र सिंह, सुपरवाईजर अनिल कुमार, राजबीर, तेजसिंह, नरेश के साथ बाजार पहुंचे। टीम के बाजार में पहुंचने से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। बार बार अपील के बाजवूद दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे है । टीम ने अभियान चलाते हुए मास्क नहीं लगाने वाले तथा दुकान में पोलिथीन रखने वाले 42 लोगों दुकानदारों के चालान करते हुए छह हजाार रूपए जुर्माना लगाया गया है।
आगे भी जारी रहेगा अभियानः बार बार अपील के बावजूद दुकानदार व ग्राहक मास्क नहीं लगा रहे है। टीम ने 42 लोगों के चालान करते हुए करीब छह हजार रूपए जुमार्ना लगाया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। दुकानदारों ने नियमित मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।
अनिल कुमार नपा सचिव धारूहेड़ा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button