महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा: ऐसी क्या मजबूरी, भूल गए दो गज की दूरी

गुरुग्राम: सुनील चौहान। कोरोना की कडी को तोडने के लिए हरियाणा में दोबारा से लोकडाउन की सीमा बढा दी हैं। इस बार प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का नाम बदलकर ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ कर दिया और इसे 17 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है। लेकिन प्रदेश हर
शहर में ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के नियमों को जमकर धज्ज्यिा उडाई जा रही है।
जहां सड़कों पर वाहनों की काफी संख्या दिखाई दे रही है, वहीं सब्जी मंडियों में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सबसे अधिक बुराहाल कोविड वेक्सीन सेंटर पर देखा जा रहा है, जहां सुबह से कोविड सेंटरो पर भीड जमा रहती है।
गुरूग्राम में तेजी से बढे केस: गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पिछले 42 दिन में गुड़गांव में 101646 नए केस मिले हैं। जबकि जिला में कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 164657 पहुंच गया है। इस दौरान 257 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी हैं। वहीं रेवाडी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 175 हो चुकी हैं। हर दिन गांवों में लोग मर रहे है, जिसकी बीमारी का किसी को पता ही नही है।
मई महीने के 12 दिन में मिले 41723 नए संक्रमित:
गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 12 दिन में ही जिला में 3476 की औसत से अब तक 41723 नए पेशेंट की पहचान हुई है। इस दौरान कुल 148515 लोगों की टेस्टिंग की गई, जबकि 28 फीसदी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। इसके अलावा इन 12 दिन में ही 145 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला में 12 दिन से औसतन 12 पेशेंट की रोजाना मौत हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा एंटीजन टेस्ट:
डिप्टी सीएमओ डा. जयप्रकाश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। जल्द से जल्द इस टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाती है और लोगों को आइसोलेट जल्दी करना आसान हो जाता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में केवल एंटीजन टेस्ट करने का फैसला लिया है। बुधवार को रिठौज गांव में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक टेस्टिंग कैम्प लगाया, जहां 84 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, लेकिन एक भी पेशेंट पॉजिटिव नहीं मिला।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button