पौधे लगाने के साथ- साथ उन्हें पाल-पोस कर बड़ा करने का ले संकल्प : डा. बनवारी लाल
रेवाडी: सुनील चौहान। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल ने जिला भाजपा कार्यालय परिसर में पौधा रोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिये पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है। इसलिए हम सभी को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिये और उसको पाल-पोश कर बड़ा करने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। ऐसा करके जहां हम धरती को हराभरा बना सकते हैं, वहीं प्रदूषण मुक्त वातावरण बना सकते हैं। अधिक से अधिक पौधा रोपण से जहां जीवन दायनी ऑक्सीजन की प्राप्ति होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अपने घरों में होने वाले जन्मदिन, विवाह, सालगिरह आदि समारोह के उपलक्ष में पौधा रोपण करना चाहिए और लगाए गए पौधों की देखभाल करनी चाहिए। पौधा रोपण के लिए सभी इसमें अपना सहयोग दें और इसे जन आंदोलन का रूप देकर विशेष मुहिम के तहत जिले को हराभरा करने का संकल्प लें।
मन्त्री ने कहा कि यदि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाऐगें तो इससे हमारा पर्यावरण दूषित होने से बच सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दूषित होने के कारण हमें अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और इन पेड़ पौधों की देखभाल भी अवश्य करें। उन्होंने सभी का आह्वïन किया कि वे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड अवश्य लगाए ताकि हमारा पर्यावरण हरभरा रहे।
डा. बनवारी लाल ने कहा कोरोना महामारी कि दूसरी वेव ने हम सभी को यह दिखा दिया कि आक्सीजन की हमें कितनी अधिक जरूरत होती हैं ।उन्होंने कहा कि पेड-पौधें कार्बनडाइऑक्साइड को ग्रहण करतें हैं और मनुष्य के लिए आक्सीजन देते हैं, इसलिए हमें आक्सीजन की महता को समझते हुए ज्यादा से पौधे लगाने चाहिए और उन्हे पाल-पोश कर बडा करने चाहिए तो हमारी भावी पीढी को आक्सीजन की कमी महसूस ना होने पायें।
सहकारिता मन्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो लोगों आज हमारे बीच नहीं उनकी याद में भी पौधा रोपण कार्यक्रम चलाया है ताकि उन लोगों कि यादगार बनी रह सकें। डा. बनवारी लाल ने इससे पूर्व बावल रैस्ट हाऊस, एच एस आई डी सी , कृषि विश्वविद्यालय बावल परिसर में भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया तथा उपस्थित अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि जो पौधें लगायें जाए उनकी परवरिश का पूरा ध्यान रखा जाये।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुकमचन्द, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पिंकी यादव, यशवन्त भारद्वाज, ईश्वर चनेजा, दीपक मंगला, अमरजीत, अमरसिंह महलावत, राजपाल भी उपस्थित रहे। वहीं बावल में एसडीएम संजीव कुमार, डीएफओ सुन्दर लाल, तहसीलदार मनमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।