पैदल जा रही युवती से पूछा रास्ता, पिस्तोल दिखाते हुए दी धमकी

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में बदमाशों को पुलिस का पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं हैं। सरेआम बदमाश हथियार लेकर वारदात केा अंजाम देने के लिए धूम रहे है। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर कार में सवार दो युवकों के खिलाफ गाली गलौज करते हुए हथियार दिखाते हुए धमकी देने का आरोप लगाया है।
कसौला पुलिस को दी शिकायत में गांव मुंडनवास कमालपुर निवासी युवती ने बताया कि वह अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ दोपहर को बगथला गांव में खरीददारी के लिए पैदल जा रही थी। जब तीनों ही पॉवर हाउस के समीप पहुंचे तो वहां पर एक बगैर नंबर की कार आकर रूकी जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे। चालक ने कार रोकने के बाद गांव में मौजूद बैंक का रास्ता पूछा तो उन्होंने बता दिया जिसके बाद वह बगथला चले गए। वापस आए तो वही कार बगथला की तरफ नाले के पास मिली। उनके वहां पहुंचने के बाद कार सवार तीनों युवकों ने का कार रोक लिया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। युवती का आरोप है कि इसके बाद युवकों ने छिपाकर रखी हुई पिस्टल उन्हें दिखाने लगे। पिस्टल देखकर वह तीनों ही खेतों की तरफ से भाग गए और अपनी जान बचाई। तत्पश्चात उन्होंने घर पहुंचकर परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इस पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कार्रवाई के बाद अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button