Snatched Creata : पेपर देने आए दंपति से ह​थियार के बल पर क्रेटा छीनी, विरोध किया तो किए फायर, रात को जाम में फंसे तो गाडी सडक पर छोडकर फरार

हरियाणा :  करनाल जिले में तीन बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर क्रेटा गाड़ी छीन ली। दंपति यमुनानगर से SI की परीक्षा देकर दिल्ली लौट रहा थे। करनाल में बदमाशों ने उनकी गाड़ी के सामने बाइक लगा दी और कार रुकवाई।उसके बाद बदमाशों ने कट्टा दिखाकर दोनों को कार से नीचे उतारा। महिला ने पुलिस को फोन करने की बात की तो बदमाशों ने उसके पैर की तरफ दो फायर किए और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए।रात को जब बदमाश जाम मे फंसे को कार को सडक पर छोडकर फरार हो गए।

गांव मटोर जिला कलायत निवासी राजेन्द्र ने बताया कि 26 सितंबर को शाम की शिफ्ट में उसकी पत्नी स्वीटी रानी का SI हरियाणा पुलिस भर्ती का पेपर था। वे परीक्षा देकर यमुनानगर से आ रहे थे। रास्ते में करनाल नीलकंठ होटल में खाना खाने के बाद दिल्ली की ओर जाते हुए सर्विस रोड से जीटी रोड पर जा रहे थे।

पीछे से तीन बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में टक्कर मार दी। उसने गाड़ी रोकी तो उन्होंने अपनी बाइक कार के आगे खड़ी कर दी। फिर एक लड़के ने देसी कट्टा तान दिया।उसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतरने के लिए कहा जिसके बाद मैं और मेरी पत्नी नीचे उतर गए। तीनों गाड़ी छीन कर दिल्ली की तरफ भाग गए।

जाम के कारण गाड़ी को हाईवे पर ही छोड़कर फरार।
जाम के कारण गाड़ी को हाईवे पर ही छोड़कर फरार।

जाम में फंसे तो फ्लाईओवर पर छोड़ी गाड़ी
तीनोें बदमाश एक बार तो गाड़ी छीन कर मौके से फरार हो गए। पेपर खत्म होने के बाद फ्लाई ओवर पर भीड़ होने के कारण जाम लगा हुआ था। ऐसे में तीनों बदमाश गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। लेकिन वे गाड़ी में दंपति का रखा हुआ सामान लेकर भाग निकले।

तीनों के खिलाफ केस दर्ज
इंस्पेक्टर सज्जन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।