पुलिस चुनौती: 120 घंटो के बाजवूद कोविड जेल से फरार हएु 7 कैदी पुलिस गिरफत से बाहर

ग्रिलकाट भागने वाला छठे कैदी व कैदियों को शरण देने पांच आरोपी काबू
रेवाडी: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने छह दिन पूर्व कोविड जेल से बैरक की ग्रिल काटकर फरार हुए एक ओर कैदी को काबू किया है। हालाकि फरार हुए 13 कैदियों में 5 कैदियों को दो पहले ही काबू किया गया था। काबू किए कैदी की पहचान महेंद्रगढ के गांव दुलोठ निवासी बलवान के रूप में हुई है। हालाकि 96 घंटे बीतने के बाजूवद पुलिस महज छह कैदियों की ही पकडने में सफलता मिली है।
गौरतलब है कि कस्बे के गांव फिदेडी में निमार्णाधीन जेल है। जिसमें पूरे प्रदेश के कोविड मरीजो लाकर रखा हुआ हैं। कोविड जेल में 450 खूंखार कैदी बंद हुए है। 8 मई की रात को फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से कुल 13 कैदी लोहे का दरवाजा काटकर कपडे की रस्सी बनाकर जेल कि छत पर चढकर जेल के पिछे से कुदकर फरार हो गए थे। कैदीयो के भागने कि सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस अधीक्षक जेल कि शिकायत पर थाना मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। वहीं जिस रात कैदी फरार हुए थे उस रात तैनात दोनो वार्डरों को संस्पेड कर दिया गया है। जांच के दौरान स्वंय पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदियो को काबू करने के लिए अलग अलग टिमे गठित की थी। मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भागे गए कुल 5 कैदियो को पहले ही काबू कर लिया था तथा भागे हुए इन कैदियों को शरण देने के मामले में कुल पांच आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भागे हुए छठे कैदी बलवान पुत्र बुधराम निवासी दुलोठ अहीर जिला महेन्द्रगढ़ को काबू कर लिया है।
गांव गांव छापेमारी: फिलहाल छह कैदियो को काबू किया जा चुका है। इतना ही नहीं कैदियों को शर​ण देने वाले पांच अन्य लोगों को काबू किया गया है। कैदियों को पकडने के लिए छह टीमें गावं गांव छापेमारी कर रही है। जल्दी फरार हुए कैदियों को काबू कर लिया जाएगा।
यशवंत सिंह, जांच अधिकारी कोविड जेल

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button