बावल: सुनील चौहान। घर में घुसकर महिला का हाथ पकड़कर उसके साथ छेडकानी करने वाले आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान यूपी के उरैया जिले के गाँव झुकपरी निवासी नीरज के रूप में हुई है। महिला ने पुलिस ने शिकायत दी थी कि वह रविवार की शाम को प्लाट मे चारा डालने गई थी। जैसी ही वह पशु चारा लेकर बाहर आई तो एक आदमी ने आकर उसका हाथ पकड लिया तथा छेडकानी करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो आस पास की औरते आ गई और वो उनको देखकर भाग गया। पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर आरोतिप को काबू कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















