नपा धारूहेडा में वार्ड पाषर्दो का शपथ समारोह आज, सहकारिता म़ंत्री डा बनवारी लाल व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव समारोह में होंगे शामिल

इस बार सांसद व विधायक कोटे से नही बनाए जाएंगे मनोनित पार्षद
धारूहेडा: सुनील चौहान।  करीब छह माह से अधर में लटक हुआ शपथ समारोह का विवाद खत्म हो गया है। एडीसी राहुल हुडा की अध्यक्षता में नपा कार्यालय में सुबह करीब 9 बजे 17 वार्ड मैंबरों को शपथ दिलाई जाएगी। नपा स्थापना के बाद तीसरी बार नपा पाषदों का शपथ समारोह आयोजित किया जा रहा हैनपा सचिव के अनुसार सुबह शपथ समारोह में बावल के विधायक व सहकारिता म़ंत्री डा बनवारी लाल व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव भी पधार रहे है।

इस बार नहीं बनाए जाएंगें मनोनित मैंबर:
नपा की स्थापना 2008 में हुई थी। उस समय 13 पार्षद निर्वाचित किए थे तथा रेवाडी के विधायक कंप्तान अजय यादव ने अपने कोटे एक पार्षद को मनोनित किया गय था। वही दूसरी बार नपा के चुनाव 25 मई 2014 को हुइ। जिसमें 17 वार्डो से मैंबर बनाए गए तथा एक पार्षद राव इद्रजीत की ओर से तथा एक पार्षद विधायक रणधीर सिंह कापडीवास की ओर से बनाया गया था। ऐसे मे पिछली योजना में 19 मेंबर ने शपथ ली थी। लेकिन इस बार से यह नियम हरियाणा में हटा दिया गया है। इसी लिए इस बार केवल 17 नवनिर्वाचित मेंबर ही शपथ ग्रहण करेंगे। इस बार शपथ समारोह में सांसद व सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाडी के बावल के विधायक व सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल, कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव को आंमत्रित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button