धारूहेड़ा। नगर पालिका की ओर से पॉलीथीन मुक्त बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के चालान काटे। नगर पालिका की टीम ने बाजार क्षेत्र, सब्जी मंडी और प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में निरीक्षण किया, जहां कई दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन का इस्तेमाल पाया गया।
कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की गई और 11 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। नपा के सैनिटेरी अधिकारी विनय कोशिश ने बताया कि मंगलवार शाम को दरोगा शंकर लाल, सुपरवाईजर अनिल, तेज सिंह, राजबीर, प्रवीण पांचाल के साथ बाजार में पहुंचे। टीम ने पहले दुकानदारें को प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथीन के उपयोग नहीं करने पर जागरूक किया।
दुकानदारों को कपड़े और कागज के थैलों के इस्तेमाल के लिए भी प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि पॉलीथीन न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि नालियों में फंसकर जलभराव की समस्या भी पैदा करती है। टीम ने दुकानों पर निरीक्षण किया तथा पोलिथीन जब्त कर 11 दुकानों के चालान किए। सचिव सुमित शर्मा ने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

















