दूषित पानी के चलते धारूहेडा भिवाडी मार्ग बंद, गुस्साए धारूहेडावासियों ने लगाए राजस्थान सरकार के खिलाफ नारे

भिवाडी धारूहेडा मार्ग बंद, राजस्थान सरकार के खिलाफ लगाए नारे
तीन साल में दस बैठक, अलवर प्रशासन को कोई असर नहीं, दिनरात छोड रहे है दूषित पानी
धारूहेडा: सुनील चौहान। एनजीटी की ओर से बार बार फटकार लगाने व अलवर प्रशासन के साथ बार बार बैठक आयोजित करने के बावजूद राजस्थान से धडल्ले से दूषित पानी छोडा रहा है। मंगलवार को गुस्साए गुस्साए धारूहेडा वासियों ने भिवाडी से आ रहे नाले को मिटटी डालकर रोक दिया तथा भिवाडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

 

23
गौरतलब है कि लगातार तीन से साल से बार बार अलवर प्रशासन को हरियाणा में दूषित एवं रसायन युक्त पानी नहीं छोडने के लिए अवगत कराया जा रहा है। कई बार बैठके आयोजित की गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। जबकि दिनरात पानी छोडा जा रहा है। अलवर प्रशासन की ओर से दूषित पानी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। रोजाना दिनरात धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है। मंगलवार को हुई बारिश से राजस्थान से आए रहे काले पानी से सेक्टर छह व चार की गलियां जलमग्न हो गई है। पानी की निकासी नहीं होने तथा छोडे जा रहे अथाह पानी से सेक्टरवासियो का जीना मुहाल हो गया है। जलभराव के चलते कई घरों में पानी प्रवेश कर गया।

24

गुस्साए लोगो ने बंद किया नाला: भिवाडी से धारूहेडा में नाले से दूषित पानी लगातार आ रहा है। भिवाडी में न तो पानी को ट्रीट किया जा रहा है तथा नही ​कहीं आरे निकासी की जा रही है। दिनरात पानी नाले से धारूहेडा में पहुंच रहा है। दूषित पानी ने मालपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लंबालब पानी भरा हुआ है, वही मालपुरा, गढी अलावलपुर व महेश्वरी की जमीन भी बंजर हो चुकी है। सोमबार रात व मंगलवार सुबह छोडे गए अथाह पानी को लेकर धारूहेडावासियो का गुस्सा फूट पडा तथा लोगों ने नाले को बदं कर दिया।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button