एक साल में 12 जगह से किया तेल चोरी, प्रशासन व तेल कंपनियों को भनक तक नहीं
धारूहेडा: सुनील चौहान। तेल चोर गिरोह कितना सक्रिय है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल के दौरान बदमाशो ने एक दो नहीं बल्कि 12 जगह तेल की पाईप लाइनो में सेंध लगाई है। इतना ही नहीं सात जिलो की पुलिस को आंखों में धूल झोंकते हुए चोरी किए तेल को एक करोड में बेच दिया है। बदमाशों के पास पाइप लाइन में सेंध लगाने का इतना अनुभव था कि महज तीन घंटे में न सिर्फ खोदाई और पाइप लाइन में वाल्व लगा देते थे बल्कि हजारों लीटर तेल टैंकर में भी भर लेते थे। सभी आरोपियो का अदालत पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया गया है।
Haryana news: अभी भी गुमनाम है सैकड़ों नायक… हक दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिले श्रीभगवान
सोनीपत व यूपी के बदमाशो ने बनाया गिरोह: तेल चोरी करने वाले गिरोह के जिन नौ बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें से ज्यादातर सोनीपत जिले के हैं। सोनीपत जिला के ही रहने वाले सुनील उर्फ बांडा ने गिरोह की नींव रखी थी। पकडने गए बदमाश सोनीपत जिले के गांव चटिया देवा निवासी रवि कुमार उर्फ कर्ण, सलीमपुर निवासी हरीश उर्फ मिस्त्री व अनिल उर्फ सोनू, रविद्र उर्फ बल्लु उर्फ चिरकुट, दिल्ली के लाडपुर कंझावला निवासी विजय उर्फ अजय उर्फ भोला, गांव नाहरा निवासी बिद्र, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मुकंदपुर निवासी सूरज व सन्नी, बागपत जिले के गांव भगोठ निवासी मनीष उर्फ सूंड के रूप मे हुई है। सुनील उर्फ बांडा की जेल में ही गिरोह के सदस्यों से मुलाकात हुई थी और उन्होंने आपस में मिलकर गैंग बना लिया।
एक साल में 12 जगह तेल चोरी: आारोपियो से पूछताछ मे खुलासा किया है कि एक साल के दौरान 12 वारदात को अंजाम दिया तथा करीब एक करोड़ रुपये का पेट्रोल बेचने का काम किया। आसानी से मोटा पैसा कमाने के चक्कर में ही बदमाश तेल चोरी की एक के बाद एक वारदात को अंजाम देते गए। इससे पहले भी गिरोह के सदस्य कई अन्य वारदात में शामिल रह चुके हैं।
बहादुरगढ़ से भी जुडे है तार: तेल गिरोह की ओर से चोरी किए हुए तेल को बहादुरगढ में बेचना स्वीकर किया है। आरोपियों को रिमाड पर लिया गया है तथा बहादुरगढ में टीम भेजी गई है ताकि तेल गिरोह से जुडे अन्य गिरोह को पकडा जा सके।
अजय कुमार, सीआइए प्रभारी धारूहेडा
















