टिकरी बोर्डर पर दो किसानों की मौत, मची अफरा तफरी

हरियाणा: टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच दो और किसानों की मौत हुई हैं। दोनों ही आंदोलन स्थल पर अलग-अलग जगह मृत पाये गए। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत संभव हार्ट अटैक से हुई हो, लेकिन असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। फिरोजपुर जिले के गांव काबर बच्चा निनाली 57 वर्षीय जगतार सिंह पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन में शामिल था। रात साढ़े 12 बजे जगतार सिंह नजफगढ़ फ्लाइओवर के पास आंदोलन स्थल पर ही मृत मिला। उसके शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।

दूध लेकर वापस लौटा, फिर अचेत मिला:
वहीं दूसरी तरफ टिकरी बॉर्डर पर ही किसान चौक के पास 60 वर्षीय जींद जिले के शाहपुर कंडेला निवासी करण सिंह मृत मिले हैं। करण सिंह सुबह 6 बजे दूध लेकर वापस अपने टैंट में पहुंचे थे। उसके बाद वह अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अभी दोनों ही किसानों की मौत के कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।