प्रथम स्थान के लिए आठ हजार, द्वितीय के लिए छह हजार, तृतीय स्थान के लिए चार हजार तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे
रेवाड़ी: सुनील चौहान। शिक्षा विभाग की ओर से 27 सितंबर से जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव-2021 का आयोजन होगा। 30 सितंबर तक चलने वाले उत्सव में एकल व सामूहिक लोक नृत्य तथा एकल रागिनी गायन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसमें दो ग्रुप में छठी से आठवीं तथा नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के ही विद्यार्थी प्रतिभागिता कर सकेंगे। कक्षा छठी से आठवीं में तीनों ही गतिविधियों के लिए अधिकतम 27 विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार नौवीं से बारहवीं कक्षा के भी अधिकतम 27 विद्यार्थी तीनों गतिविधियों के लिए भाग ले सकेंगे। वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ही प्रतिभागिता कर सकेंगे।
जिला स्तर पर विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह राशि विजेताओं के खाते में डाली जाएगी। निदेशालय की तरफ से डीईईओ को दो लाख 73 हजार रुपये तथा डीईओ को 34,400 रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
हर गतिविधि में चार छात्रों को मिलेंगे पुरस्कार: जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में हर गतिविधि के लिए चार छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान के लिए आठ हजार, द्वितीय के लिए छह हजार, तृतीय स्थान के लिए चार हजार तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। एकल नृत्य व रागिनी में प्रथम स्थान के लिए 3100, द्वितीय स्थान के लिए 2100, तृतीय स्थान के लिए 1500 तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए एक हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर विजेता रहने वाले प्रतिभागी अक्टूबर माह में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हमने उत्सव के आयोजन को लेकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी ही प्रतिभागिता करेंगे।
– डा. खुशीराम यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी