गुरूग्राम: “हीरो वी केयर” के तहत प्रशासन से मिलकर हीरो ने बनवाया 100 बैड का कोविड केयर सेंटर

गुरुग्राम: सुनील चौहान। तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण को तोडने के लिए अब सामाजिक सगठन भी जी जान से सहयोग कर रहे है। जहां कंपनियों सैंनिटाईज, आक्सीजन बनाने की मशीन आदि प्रशासन को भेंट कर रहे है, वहीं कोरोना कडी को तोडने की लिए दुपहिया निर्माता व टू-व्हीलर मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुग्राम के जिला प्रशासन के साथ मिलकर गुरुग्राम में 100-बेड का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre In Gurugram) स्थापित किया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्लेटफॉर्म “हीरो वी केयर” के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में केंद्र की स्थापना का समर्थन कर रही है।
गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कहा, “कोविड केयर सेंटर हमारे चिकित्सा ढांचे को बढ़ाने में मदद करेगा और हमें जिले में प्रभावित लोगों के लिए राहत गतिविधियों का दायरा बढ़ाने में सक्षम बनाएगा.”
यह बताते हुए कि यह समाज के बड़े उद्देश्य में योगदान देने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का शानदार उदाहरण है, उन्होंने कहा, “इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में, हम अधिक कॉर्पोरेट्स और निजी संगठनों से इसी तरह की पहल के लिए आगे आने का आग्रह करते हैं.”
हीरो मोटोकॉर्प के हेड- कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन भारतेंदु काबी ने कहा कि 100 बेड का यह कोविड केयर सेंटर गुरुग्राम में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने में काफी मदद करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button