कोरोना के लिए न वैक्सीन, न इजैक्शन, अब कोविड टेस्ट के लिए भी भटक रहे लोग

धारूहेडा: सुनील चौहान। कोविड के केस जिले में तेजी से बढते ही जा रहे है। जरूरत मंद लोगों को न तो वैक्सीन मिल रही है तथ नही रेमडेसिविर इजेक्शन। इनता ही अब लोग कोविड की जांच करवाने के लिए भटक रहे हैंं। मसानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई दिनों से कोविड जांच नहीं की जा रही है। कोविड टैंस्ट करवाने के लिए लोग केंद्र के चक्कर काट रहे है। चिकित्सकों की ओर से आजकल कहकर टाल दिया जा रहा हैं। मसानी के सरपंच लालाराम, चंद्रजीत, जितेंद्र, रामौतार आदि ने बताया कि कि पहले पीएचसी पर कोविड जांच के लिए सैंपल लिए जाते थे तथा एक या दो दिन में रिर्पोट ​मिल जाती हैं अभी लोग कोविड जांच के लिए पीएचसी के चक्कर काट रहे है, लेकिन चिकित्सकों की ओर से कोई संतोषजनक जबाव नही दिया जा रहा हैं। आस पास के कई गावों के लोग सेंपलिंग नहीं होेने से परेशान है। ग्रामीणों ने पीएचसी मे कोविड टैस्ट शुरू करवाने की मांग की है ताकि लोगो को रेवाडी के चक्कर नहीं लगाना पडे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button