मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

किसानों की मांगों को लेकर बैठक आयोजित

On: October 3, 2021 6:45 AM
Follow Us:

बाबल: सुनील चौहान। रविवार को नांगल तेजू बस स्टैंड पर एडवोकेट मुकेश कुमार की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। समाजसेवी अधिवक्ता ने किसानों से मुलाकात कर किसानों की मांगो को सरकार से मनवाने के लिए सरकार को अल्टीमेटम देकर सरकार को घेरने के बारे में विमर्श विमर्श किया। बैठक में किसानों ही ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने को लेकर सरकार को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम देने, सरकार किसानो के बाजरे 2250 MSP पर एक एक दाने की खरीद करने, जिन किसानो की फसल का रजिस्ट्रेशन नही सका उन सबका रजिस्ट्रेशन एक बार फिर तुंरत सरकार की ओर से करने, कई सामिल खाते मे दुसरे किसानो की फसल का रजिस्ट्रेशन होने से संबंधित खेत के मालिक को 6000 की राहत राशि देने, मौसम से खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा देने आदि को लेकर मांग पत्र तैयार किया गया। इस मोके पर जगदीश शाहपुर, नयन सिंह नम्बरदार, चंदन सिंह रणसी माजरी, महाबीर मास्टर, किशन लाल रघुनाथपुर, झाबर सिंह, ओमपाल नांगल तेजू, राजबीर टीकला, प्रथ्वी नांगल उगरा, लक्ष्मण सरपंच, खिलम मास्टर महाबीर जैतपुर, अमित मनोज, गिरीश व अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे

यह भी पढ़ें  Rewari News: ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यो में ग्रामीणों की होगी भागीदारी : डीसी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now