काजोल की बेटी ने मां के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियों हुई वायरल

बॉलीवुड: बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने काजोल के गाने पर जबरदस्त डांस किया है। अभी हाल में उनके डास का विडियो वायरल हो गया है। देवगन और काजोल की बेटी न्यासा जल्द ही 18 साल की हो जाएंगी लेकिन इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में न्यासा अपनी मां काजोल के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

‘सजदा’ और ‘तेरे नैना’ पर डांस

न्यासा का यह वीडियो उनके स्कूल इवेंट का है। उनका स्कूल सिंगापुर में है। ऐसे में अपने स्कूल इवेंट में न्यासा ने मां के कई गानों पर झूम कर डांस किया। सबसे पहले वह सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘बोले चूड़ियां’, फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के गानों ‘सजदा’ और ‘तेरे नैना’ पर डांस करती हैं। न्यासा के साथ उनका स्कूल का ग्रुप पर डांस करता है। इसके बाद न्यासा और उनका ग्रुप करीना कपूर और शाहिद कपूर के गाने ‘नगाड़ा’ पर धमाकेदार डांस करते हैं। सोशल मीडिया पर न्यासा के डांस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button