बावल: सुनील चौहान। थाना बावल पुलिस ने कंपनी में घुसकर शैटरिंग पाईप चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किये गए 40 शैटरिंग पाईप बरामद कर लिए है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के बावल निवासी सोनू, दीपक, बंटी, हेमंत उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है। बलेवा निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह पोलिलेश कम्पनी बनीपुर में बतौर प्रबन्धक कार्यरत हूं। सोमवार को मुझे सुचना मिली थी कि कम्पनी से शैटरिंग पाईप चोरी हुई है। जो दिवार के बाहर मन्दिर की तरफ घास में छिपा रखी है। मैं तत्काल वहां गया व देखा कि 20 पाईप के पीस घास में पड़े थे । हमने ईधर-उधर देखा तो पास में एक लड़का खड़ा था जिसको काबू करके हमने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम टिलू बताया। इसी दौरान वह छुड़ाकर भाग गया। इस घटना को देखते हुए हमने पिछली दिवार के पास सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया था। बुधवार की रात दोबारा दो आदमियों ने कंपनी के अन्दर घुसकर 20 पाईप बाहर फैक दिये। दोपहर वे माल को टैम्पो में डालने गये तो हमारे गार्ड वहां पहुँच गये और टैम्पो चालक टैम्पो को लेकर भाग गया। लेकिन दो लडको को हमने काबू करके इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों आरोपियों को काबू करके कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किये सभी 40 शैटरिंग पाईप बरामद कर लिए है। इसके कुछ ही समय बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो और आरोपी बंटी पुत्र रामनिवास व हेमंत उर्फ टिल्लू पुत्र शीशराम निवासी बावल जिला रेवाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















