आरबीआई का आदेश :बैंक खाते में नाॅमिनी नहीं है ताे तुरंत जुड़वाएं नाम
दिल्ली: अगर आपका बैंक खाता है और उसमें नाॅमिनी नहीं है, ताे आप जल्द से जल्द बैंक शाखा में जाकर अपने खाते व अन्य दस्तावेजाें में हर हाल में नाॅमिनी जुड़वाएं ताकि आपकाे या परिवार काे बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जी हां, काेराेना काल में हाे रही माैताें के बाद बैंकाें से यह तस्वीर निकलकर सामने आ रही है कि पहले ताे उपभाेक्ताओं ने अपने खाताें में नाॅमिनी नहीं बनाए थे, अब नाॅमिनी नहीं हाेने के कारण उनके परिजनाें काे चक्कर काटने काे मजबूर हाेना और एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है जाे उनके दर्द काे बढ़ा रही है।
आरबीआई ने तमाम बैंकाें काे यह आदेश जारी किए हैं कि सभी बैंकर्स अपने खाताधारकाें काे यह अनिवार्य रूप से जानकारी दें कि उनके खाते में नाॅमिनी है या नहीं। नाॅमिनी नहीं हाेने की स्थिति में सबसे पहले खाते में नाॅमिनी जुड़वाएं ताकि बाद में आने वाली परेशानियाें से बचा जा सके।
अधिकांश बैंकाें ने आरबीआई के इन आदेशाें पर काम करना भी शुरू कर दिया है। वे अपने ग्राहकाें काे फाेन एवं मैसेज के जरिए यह बता रहे हैं वे बैंक शाखा में आकर नाॅमिनी जुड़वाएं।
जानिए क्या करना हाेगा नाॅमिनी जुड़वाने के लिए : खाते में नाॅमिनी जुड़वाने के लिए आपकाे बैंक शाखा में जाना हाेगा और एक फार्म डीए 1 भरना हाेगा। इसमें नाॅमिनी के बारे में जानकारी भरनी हाेगी। बैंक द्वारा तुरंत इसे आपके खाते में एड कर दिया जाएगा। सिर्फ ग्राहक काे बैंक में जाना हाेगा। नाॅमिनी के जाने की जरूरत नहीं है।
खाताधारक के लिए अनिवार्य है नोमिनी एड करवाना: नाॅमिनी एड करवाना प्रत्येक खाताधारक के लिए अनिवार्य है और बैंक द्वारा इसकी सूचना ग्राहकाें काे फाेन व मैसेज के जरिए दी जा रही है। आरबीआई ने भी इस संबंध में अादेश दिए हुए हैं। ग्राहक शाखा में आकर डीए 1 फार्म भरकर जमा कराए, तुरंत नाॅमिनी एड कर दिया जाएगा। इससे काफी सहूलियत रहती है।