वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने उपरांत लें एपॉयमेंट : डीसी

रेवाड़ी 6 मई। सुनील चौहान। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। सरकारी अस्पतालों जिनमें पीएचसी, सीएचसी शामिल हैं में टीकें लगवाए जा सकते हैं। टीकाकरण केन्द्रों पर एक दिन में सौ-सौ टीके ही लगाए जाएंगे। डिप्टी सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी डा. अशोक ने बताया कि टीका लगवाने के लिए कुछ खाकर ही आएं।
रजिस्ट्रेशन और आईडी के बिना टीका नहीं लग सकेगा
सरकार द्वारा जारी www.cowin.gov.in पोर्टल या फिर आरोग्य सेतू एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बिना टीका नहीं लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का प्रिंट और आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। पंजीकरण के समय ही उनको अपॉइंटमेंट मिलेगा कि उनको किस सेंटर पर, कब और कितने समय के दौरान पहुंचना है। जिले में 18 से ऊपर और 45 से कम आयु के बीच के लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
ऐसे करें अपना पंजीकरण
* www.cowin.gov.inपर जाकर सबसे पहले रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें व मोबाइल नंबर डालें।
* मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, यह पासवर्ड डालें और वेरिफाई का बटन दबाएं।
* इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें एक या अधिक सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
* नाम, पता और आधार या अन्य आईडी नंबर से आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
* रजिस्ट्रेशन के बाद शेड्यूल का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक कर किस अस्पताल में और किस समय टीका लगवाना चाहते हैं उसकी डिटेल भरें।
फोटो कैप्शन : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहड़ पर कोरोना की वैक्सीन लगवाती हुई युवती सिमरन।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button