पंचायत ने करवाई सैनिटाईज, लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक


धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत मालपुरा की ओर से रविवार को गांव की प्रत्येक गली व मोहल्ले को सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा बीपीएल कॉलोनी व कौशिक कॉलोनी को भी पूरी तरह से सैनेटाइज करवाते हुए मास्क लगवाने तथा वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया। सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि कोराना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा हर सभंव सहायता कार्य किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कोराना के बढ़ते प्रकोप को रोका जाए तथा गांव स्तर पर गांव को कोराना मुक्त किया जा सके। इससे पहले भी ग्रामीण हल्का अध्यक्ष रेवाड़ी व सरपंच मलखान सिंह द्वारा ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर भेट किए गए थे। इस मौके पर लखमी चंद, चमनलाल, राकेश,सहदेव,होशियार , दिनेश खत्री,सतीश चौकीदार, विजय इत्यादि लोगो ने सहयोग किया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button