मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: जागेंगे-जगाएंगे,नया करके दिखाएंगे, स्वच्छता अभियान का थीम गीत लोकार्पित

On: January 4, 2025 5:16 PM
Follow Us:

Haryana:  शहर में हर शनिवार को विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे ‘आई लव यू रेवाड़ी’ नामक स्वच्छता अभियान में आज इसके थीम गीत ‘जागेंगे जगाएंगे-नया करके दिखाएंगे’ का लोकार्पण भाड़ावास गेट के निकट शिव मंदिर के सामने रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मणसिंह यादव ने किया।

 

साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित इस गीत को जाने-माने संगीतकार एवं गायक मुरारी लाल सोनी तथा गायिका मीना दादरी ने संगीत एवं स्वर दिया है।

लोकार्पण के बाद उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्वच्छता योद्धाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वच्छता-जागरूकता की अलख जगाते इस गीत में महाभारतकालीन इतिहास, हिंदुस्तान की प्रथम गौशाला, अमर शहीद राव तुलाराम, राव गोपाल देव तथा हेमचंद्र विक्रमादित्य ‘हेमू’ की वीरता, शौर्य एवं बलिदान की अनमोल स्मृतियां सहेजी गई हैं। Haryana

इसलिए इसे स्वच्छता अभियान का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा,ताकि सभी रेवाड़ीवासी अपने गौरवशाली इतिहास के साथ स्वच्छता का संकल्प लें। उन्होंने गीत के रचनाकार, संगीतकार तथा गायकों को इस सृजनशीलता हेतु बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि अब रेवाड़ी के सभी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागरिक इस अभियान से जुड़ने लगे हैं, जिसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नारायण के संयोजन व संचालन में स्वच्छता शपथ के साथ प्रारंभ हुए इस साप्ताहिक अभियान की शुरुआत अग्रसेन चौक से की गई।

जिसमें करीब दो दर्जन सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ मिलकर अग्रसेन चौक से गोकल गेट तक श्रमदान किया।

इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पार्षद धीरज शर्मा वासुदेव वाले, रत्नेश बंसल, प्रधान रविंद्र यादव, नंदिनी यादव, प्रियंका यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता योद्धा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now