हरियाणा: हरियाणा के गुरूग्राम के पटौदी में हत्या के प्रयास के एक मामले में मोनू मानेसर (Monu Manesar) का चार दिन का पुलिस रिमांड मंगलवार को पूरा हो गया। फरुखनगर क्राइम ब्रांच मोनू को बुधवार को पटौदी कोर्ट में पेश करेगी।
मोनू से रिमांड के चलते कई अहम सुराग मिले है, जिसका पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो कॉल की क्या है सच्चाई? मोनू मानेसर से क्या उगले राज इस बातो का पेशी के बाद बखान किया जाएगा।Haryana: तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकराई, छह लोगो की मौत
राजस्थान से लिया रिमांड पर
नासिर जुनैद की हत्या के मामले में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को पटौदी में हत्या के प्रयास के एक मामले में पटौदी पुलिस सात अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पुलिस को पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिन रिमांड मिला था। हालांकि क्या खुलासा हुआ इसके लिए पुलिस कुछ बोल ही नहीं रही है।
कानपुर से जुडे है कई राज
इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर कानपुर भी गई थी। पूछताछ में मोनू ने क्या-क्या बताया, फिलहाल इसकी जानकारी बाहर नहीं आ पाई है। सूृत्रो से पता चला कि कानपुर जांच मे कई बातो का खुलासा हुआ है।रेवाडी में इस दिन 12 घंटे बिजली रहेगी गुल, जानिए क्यों
जानिए क्यो किया था काबू
गुरुग्राम पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में 11 सितंबर को मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने पकड़ा था। नूंह कोर्ट में पेशी के बाद राजस्थान पुलिस नासिर जुनैद हत्या के मामले में उसे प्रोडक्शन रिमांड पर अपने साथ ले गई थी। रिमांड के बाद उसे अजमेर जेल में बंद किया हुआ था।Haryana: HTET Exam को लेकर आया बडा अपडेट, इस दिन होगी परीक्षा
16 को फिर होगी सुनवाई
बुधवार दोपहर पटौदी कोर्ट में पेशी होगी। वहीं मोनू मानेसर को जिस मुकदमे में नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था, अब उस मामले में मोनू के एडवोकेट एलएन पाराशर ने जमानत की अर्जी लगाई है। इसकी सुनवाई की 16 अक्टूबर को होगी।