हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविन्द यादव ने सिलाई केन्द्र का किया शुभारंभ

arvvind scaled

रेवाड़ी: यहा के वार्ड नं. 25 की सुभाष बस्ती में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहे सिलाई केंद्र का हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविन्द यादव ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया।Haryana news: कृषि विभाग के लेखाकार ने 9वीं मंजिल से कूद कर दी जान

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु हरको बैंक के चेयरमैन रहते प्रदेश में चार-चार महिलाओं के दस हजार ग्रुपों को दो-दो लाख रुपए के ऋण वितरण का काम किया। प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत सब्सिडी दरों पर सिलाई मशीन मुहैया कराने सम्बन्धी जानकारी दी।IMG 20230201 184459 11zon scaled
EPS Pension : लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही होगा ये बदलाव
अब पर्यटन निगम का चेयरमैन होने के नाते महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो भी संभावनाए होंगी वे उसके लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सेवा भारती की ओर से इस नेक कार्य के लिए केंद्र की संचालिका एवं महिला विंग अध्य्क्ष श्रीमती निर्मला यादव व प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा गुप्ता जी को बधाई दी।

इसके उपरांत वार्ड वासियों धीरज उर्फ मौली व कुलदीप मीनू के संयोजन में पर्यटन निगम के चेयरमैन बनने पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में यादव का पटका व फूल माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया।

जिसमें उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए यादव ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक रामचन्द्र को दौड़ क्षेत्र में अनेको मैडल जीतने पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया, वही रेलवे से सेवा निवृत्त वार्ड के सबसे वरिष्ठ 90 वर्षीय दम्पत्ति लाल सिंह जी व उनकी धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया।

Haryana News: ADO भर्ती को लेकर वायरल मैसेज का जानिए सच 

ये रहे मौजूद: सेवा भारती विभाग अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, सह अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव, नगर अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष सांवलराम, विकास जी, सत्यप्रकाश गौतम, कुलदीप यादव मीनू, धीरज गौतम उर्फ मौली संयोजक, राधा शर्मा उपाध्यक्ष सेवा भारती, शकुंतला रोहिल्ला ,संतोष शर्मा ,प्रतिभा गौतम, डॉ कविता गुप्ता, एडवोकेट ज्योति शर्मा, कुसुम शर्मा, भगवान परशुराम शिक्षा समिति के प्रधान सत्यप्रकाश गौतम, सचिव अजय कुमार, नवबहार, अनूप शर्मा, शिव कुमार हरित, निरंजन लाल, हीरा लाल, राजेश वालिया, सत्यदेव यादव, अतुल शर्मा उपस्थित रहे।।