Haryana: वीरेश शांडिल्य को RDX से उड़ाने की धमकी

VRESH SHADILYA
हरियाणा: नूंह हिंसा के 26 दिन बीतने के बावजूद शांति नही हो रही है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से जैसे की नलहड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक का ऐलान किया तो अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है।Haryana: विधानसभा में गूंजे धारूहेड़ा व रेवाड़ी के मुद्दे FIR
मामला दर्ज कर जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए शांडिल्य की शिकायत पर मामला दर्ज ​कर लिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर आरडीएस से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज किया है।   शांडिल्य ने कहा कि नूंह ब्रिज मंडल की धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर वो लगातार कट्टरपंथियों का विरोध कर रहे हैं। लेकिन कट्टर पंथी शांति बनाने की बजाय हिंसा करने पर उतारू है।Rewari: सांसद दीपेंद्र हुड्डा धारूहेड़ा में आज
मेवात पुलिस बल तैनात
सुरक्षा की लिहाज से मेवात में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इतना ही नहीं 25 से 29 तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है ताकि सोशल मीडिया पर हिंसा न भउके।