Haryana: इस शहर की होगी कायाकल्प, विकास कार्यों पर खर्च होंगे 37 करोड !
Haryana : हरियाणा के जिला रेवाड़ी वासियों के लिए बड़ी खुशी की खबर है। आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर परिषद ने शहर में विकास कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेवाड़ी में विकास कार्यो पर 37 करोड रूपए खर्च किए जाएंगे।
आचार संहिता से रूके थे कार्य: नप सचिव ने बताया कि हरियाणा में लोकसभा (Lok sabha Election)चुनाव के चलते आचार संहिता लगने से विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए थे। टेंडर के माध्यम से सलाहकार तय होने थे जिसकी सलाह पर कार्यों की पूरी रूपरेखा तैयार होनी थी।
16 जनवरी को हुई थी बैठक: बता दे कि नगर परिषद में फाइनेंस कमेटी की बैठक 16 जनवरी को हुई थी। नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर करीब सात एजेंडे फाइनेंस कमेटी के समक्ष रखे गए थे। मीटिंग में जो विकास कार्यों की लिस्ट पार्षद के समक्ष रखी गई, उस पर सभी पार्षदों ने आपसी सहमति दे दी थी तथा कार्य फाईनल हो गए थे।