Haryana: पहले झज्जर में की Firing , फिर रेवाड़ी में मकान मालिक को ठोकी दो ​गोलियां

CIA I Rewari 17.07.23
रेवाड़ी: गांव हांसाका में एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने वाले दोनों आरोपियों सीआईए ने चंद की घंटो में गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव बिरहड़ निवासी दीपक उर्फ जूली पुत्र रोशन व आशीष पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है। दोनो ही आरोपी कुख्यात बदमाश है, दोनों पर एनसीआर में आधा दर्जन मामले दर्ज है।Rewari: हरेला लोक पर्व पर झूमें उतराखंड के लोग झज्जर में भी की थी फायरिंग: डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ जूली पर पहले भी मामले है। दीपक पर साल्हावास थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था।   रविवार की रात को दुष्कर्म के मामले में फैसला करने की धमकी देते हुए पीड़िता के घर पर फायरिंग कर दोनों फरार हुए थे। दोनो आरोपियों के खिलाफ साल्हावास थाना में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। खेतों में घेराबंदी कर दबोचे: हासांका को उनकी गाडी ने एक बिजली के खंभे व मकान को टक्कर मार दी। सूचना पर रेवाडी से संदीप जब हांसाका गांव पहुंचो तो उसने दोनों को गाडी धीरे चलाने की नसीहत दी। इससे पहले ही संदीप संभल पाता कि एक युवक ने संदीप पर दो फायरिंग कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी गाडी को छोडकर फरार हो गए। संदीप को करवाया भर्ती: परिजनों ने संदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा पुलिस को इस बारे में सूचनना दी। फायरिंग होने की सूचना से रेवाड़ी में अफरा तफरी मच गई।Cloud Burst in Himachal: कुल्लू में फिर फटा बादल, मची अफरा तफरी सूचना के बाद सदर थाना पुलिस व अपराध शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अपराध शाखा की टीम ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की और खेतों में कांबिंग की। फायरिंग की घटना के बाद दोनों आरोपी आशीष व दीपक बाजरे के खेतों में छुप गए थे। पुलिस टीमों ने बाजरा के खेतों में कई घंटों तक कांबिंग और छुपे आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से एक एक देसी पिस्तौल् व दो मैगजीन बरामद की है। दोनो को लिया रिमांड पर : पुलिस ने बतायास कि आरोपी दीपक पर साल्हावास थाना में दो, एक गुरुग्राम में और एक मामला रेवाडी में दर्ज है। आरोपी आशीष पर सोहना थाना में मारपीट का मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।