Haryana: सेक्टर चार आरडब्लूए प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री राव इद्रंजीत सिंह से मिले
धारूहेड़ा: यहां की सेक्टर चार आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव की अगुवाई में सेक्टरवासी केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत सिंह ने मिले। सेक्टर वासियों ने दूषित पानी रोकने के लिए गेट पर रैंप बनाने कें प्रशासन के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया तथा सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिए मांग पत्र सौंपा।यूरो इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्या मीनू दुबे ने किया ध्वजारोहण
प्रधान ने बताया कि पिछले माह सेक्टर चार में नई आरडब्लूए का गठन किया गया है। राजस्थान से आ रहे पानी के सेक्टर चार में प्रवेश को लेकर लोग परेशान थे।
उपचेयरमैन अजय जांगडा की अगुवाई में पहले भी रैंप बनाने के लिए कंद्रीय मंत्री से मिले थे। बुधवार को आरडब्लएू ने कंद्रीय मंत्री से मिले तथा रैंप बनाने के लिए आभार जताया।Rewari: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बाइक की टक्कर से Alwar के मिस्त्री की मौत
प्रधान ने बताया कि सेक्टर चार में सामुदायिक केंद्र नहीं है। बैठक या मिटिंग करने के लिए कोई स्थान नहीं है। स्कूल भवन के लिए छोडी गई जमीन में सामुदायिक केंद्र बनवाने की मांग की है। इस मौके पर उपप्रधान धर्मपाल, मुनीम, प्रदीप यादव, भारत भूषण राणा, हवा सिंह, रामनिवास, राकेश आदि मोजूद रहे।