School News: अब 10 से 2 बजे तक लगेंगे स्कूल, 20 दिसंबर से लागू होंगे आदेश
लगातार लुढ़क रहा तापमान, शिक्षा निदेशालय ने किए आदेश जारी
हरियाणा: शहर में धीरे धीरे सर्दी बढ़ने लगी है और इसके साथ ही स्कूलों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। 20 दिसंबर से सभी स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं 10 बजे से शुरू होगी, जबकि अध्यापकों को साढ़े 9 बजे पहुंचना होगा। हरियाणा में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश जारी भी कर दिए हैं। अब नए शेड्यूल के अनुसार ही स्कूल खुलेंगे और छुट्टी होगी।
स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, 20 दिसंबर से आगामी आदेशों तक समय में बदलाव रहेगा। प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में समय में बदलाव किया गया है। अध्यापकों को सुबह साढ़े 9 बजे आना होगा। वहीं जाने का समय दोपहर ढाई बजे का रहेगा। जबकि विद्यार्थियों के स्कूल में आने का समय सुबह 10 बजे रहेगा और जाने का समय दोपहर 2 बजे रहेगा।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में सर्दी काफी बढ़ी है। तापमान लगातार लुढ़क रहा है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह के समय स्कूल जाने वाले खासकर नौनिहालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सर्दी के तीखे होते तेवर देखते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव करके शेड्यूल जारी किया है।
लगातार लुढ़क रहा तापमान
हरियाणा में लगातार तापमान लुढ़क रहा है। पिछले 3 दिनों से शीतलहर भी चल रही है, जिससे सर्दी ज्यादा बढ़ गई है। एक सप्ताह में तापमान 5 डिग्री से ज्यादा गिरा है। ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी और भी बढ़ेगी। जिससे स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों को मुश्किल न हो, इससे पहले ही राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का फैसला किया है।
ये भी आदेश जारी किए
– जो विद्यार्थी स्कूल में पहुंचकर ऑफलाइन कक्षा में शामिल होना नहीं चाहते, उनके अभिभावक अपने इस निर्णय के बारे में विद्यालय को लिखित रूप में अवगत करवाएंगे।
– मिड डे मील के तहत दिया जाने वाला सूखा राशन रूटीन की तरह वितरित किया जाएगा।
– ऑनलाइन शिक्षा के तहत पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को पहले ही इसकी अनुमति रहेगी। विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं रहेगी। इस बारे में विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा।