Haryana: विश्व में शांति कायम करने में सक्षम है सनातन संस्कृति: MLA लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी: कोसली के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का कहना है कि सनातन संस्कृति में हर मर्ज की दवा है। यहां तक की विश्व में शांति का संदेश देने में भी सनातन संस्कृति सक्षम है।E-tendering: 50 फीसदी महिला सरपंच धरने में शामिल क्यो नहीं? , क्या उनको नहीं है विरोध
वे गांव श्याम नगर में आयोजित बाबा देवता के जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पूजनीय देवी-देवताओ एवं संतों की भूमि को नतमस्तक करने के लिए विदेशी भी लालायित रहते हैं।
हमें अपनी संस्कृति, परंपरा, संतों तथा तीज-त्यौहारों पर गर्व है। इससे पूर्व विधायक लक्ष्मण ने रिबन काटकर भंडारा का आगाज किया और बाबा देवता का आशीर्वाद लिया तथा भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
Father son gang: रेवाडी से 13 बैट्री चोरी करने वाला नूंह में दबोचा
बाबा देवता का तप किसी से छिपा हुआ नहीं है। क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति अपार श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों व सभी ग्रामीणों के सहयोग से होने वाला यह आयोजन सामाजिक एकता का भी संदेश दे रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं व संतों की भूमि है। जिन्होंने अपने तपो-बल से आमजन के हितार्थ अनेकों कार्य किए हैं। इस अवसर पर नाहड़ ब्लॉक समिति चेयरमैन दुष्यंत यादव, सरपंच श्यामनगर सुरेंद्र, जिला पार्षद शारदा यादव, जिला पार्षद जीवन हितेषी समेत भारी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।