Haryana Rodways News: कई जिलों के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज। जानिए कहां से कहां चलेगी बसें

रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना काल में बंद पडी हरियाणा रोडवेज सेवा ने फिर से बस सेवा बहाली तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में 1 जुलाई से कोसली से चंडीगढ़ के साथ शहर से हरिद्वार और शिमला के लिए बस सेवाओं की शुरूआत कर दी है। कोसली से फिलहाल चंडीगढ़ के लिए बस सेवा नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

वहीं हरिद्वार के लिए अप्रैल में ही बस सेवा की शुरूआत की गई थी लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब गुरुवार से बस का नियमित संचालन कर दिया गया है। कोराना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तरफ से अंतर्राज्यीय बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी।

इस वजह प्रबंधन की तरफ से हरिद्वार के लिए शुरू की गई इस बस सेवा को महज 20 दिन बाद ही बंद करना पड़ा था। हरिद्वार में आयोजित कुंभ के दौरान ही यहां से बस गई थी लेकिन केसों की बढ़ोतरी की वजह से हर यात्री की कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई थी।

बाद में बसों की भी अनुमति रद्द कर दी गई थी। अब अनुमित मिलने के साथ ही प्रबंधन ने हरिद्वार के लिए बस सेवा का संचालन कर दिया है। शहर के बस स्टैंड से यह बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे रवाना होगी और शाम को हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार में रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 8 बजे रेवाड़ी के लिए चलेगी।

शिमला की बस भी एक साल बाद हुई बहाल:

रेवाड़ी-शिमला बस सेवा पूरे एक साल बाद रूट पर आ गई है। इस बस सेवा को पिछले साल 22 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद बंद कर दिया गया था। इसके बाद पश्चात अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश की तरफ से अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को अनुमति नहीं दी थी। सर्दियों के दौरान इस रूट पर बस को बंद करना पड़ता था।

अब अप्रैल में फिर इसे शुरू करने का प्रयास किया गया तो फिर से कोरोना की वजह से अनुमति नहीं मिली थी। अब हिमाचल सरकार ने इंटर स्टेट सेवाओं के लिए अनुमति दे दी है। इस प्रकार शहर से शिमला की बस एक साल से भी अधिक समय बाद बहाल हुई है।

कोसली-चंडीगढ़ बस की थी मांग:

कोरोना काल में कोसली-चंडीगढ़ बस सेवा को भी बंद करना पड़ा था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद प्रबंधन ने इस बस सेवा का भी संचालन कर दिया है। यह बस कोसली से प्रतिदिन सुबह 5 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और 11 बजे पहुंच जाएगी। चंडीगढ़ से सुबह 11:50 बजे वापस कोसली आएगी।
गुरुवार से कोसली से चंडीगढ़ की बस के साथ शहर से शिमला और हरिद्वार की बस सेवाओं का संचालन प्रारंभ कर रहे हैं। यूपी को छोड़कर अन्य सीमावर्ती सभी राज्यों के लिए बसें चला दी है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ अन्य रूटों पर बसों का संचालन शुरू होगा। -अशोक कौशिक, महाप्रबंधक, रेवाड़ी डिपो