Haryana Crime News: भिवानी खनन हादसा: पूर्व सीएम हुड्‌डा बोले-खनन में 5 करोड़ का घोटाला, किरण बोली-पीड़ितों को तुरंत मुआवजा मिले

हरियाणा : भिवानी में डाडम हादसे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने मृतकों और पहाड़ के नीचे दबे मजदूरों के प्रति संवेदना जताते हुए खनन के काम में यहां 4 से 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने हादसे के जिम्मेदार खनन माफिया पर कार्रवाई करने और मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
नई साल पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे पांच युवक काबू
अवैध खनन का खेल चल रहा था: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने शनिवार को रोहतक में कहा कि डाडम में बड़ा ही दुखद हादसा हुआ है। कई लोगों की जान चली गई है। प्रभु से प्रार्थना है कि जो पहाड़ के नीचे दबे हैं, वो जिंदा निकल आएं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद सरकार खनन का काम करवा रही थी। यह लगभग 4 से 5 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है। अगर अवैध तरीके से खनन यहां नहीं हो रहा होता तो इतना बड़ा हादसा भी नहीं होता। इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होना चाहिए।
Rewari news: आदेश हुए हवाई: माल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर उमडी भीड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखने वाला कोई नहीं
सरकार ने हर बार खनन मुद्दे को अनदेखा किया: दूसरी तरफ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी खनन मामले में सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हादसा दुखद है और सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और जो घायल हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। सरकार की ओर से घायलों को तुरंत सहायता प्रदान की जाए। मृतकों के लिए उचित मुआवजे का एलान किया जाए।
बडा हादसा: भिवानी में पहाड़ खिसकने से 28 श्रमिक दबे: 4 शव निकाले, राहत कार्य जारी
किरण ने कहा उन्होंने तोशाम में खनन का मामला कई बार विधानसभा में उठाया है, लेकिन सरकार ने इस को अनदेखा किया है। हादसे के पीछे खनन माफिया जितना जिम्मेदार है, उससे कहीं ज्यादा सरकार जिम्मेदार है। खनन माफियो के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे।