रेवाड़ी: रेवाड़ी में राजपूत समाज ने शुक्रवार को बीजेपी और प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का पुतला फूंका। हरियाणा के कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण के बाद राजपूत और गुर्जर समाज का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
हरियाणा में ऐसा सिस्टम किया खडा, कार्यो के लिए नहीं पडेगा भटकना: मनोहर लाल
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
राजपूत समाज के लोग विरोध जताने के लिए दोहपर रेवाड़ी के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए। लोगो ने प्रदेश सरकार व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इतना ही नारे बाजी करने के बाद पुतला भी फूंका।
ये है असली विवाद
बता दे कि विवाद की असल वजह सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर है। 20 जुलाई को कैथल में गुर्जर समाज की तरफ से सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति अनावरण के लिए जो पोस्टर लगाया गया था
उसमें सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे ‘गुर्जर’ लिखा था, जिसपर राजपूत समाज ने आपत्ति जताई थी।
Rewari: पति गया था बावल कंपनी, पत्नी स्कूल, सूने घर से नकदी व जेवरात चोरी
प्रदर्शनकारी चौक पर लगी मूर्ति के पास पहुंचे तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे थे। ।