मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: बजट के लिए आमजन की मांगी राय, जानिए कैसे करे लोड

On: January 11, 2025 10:58 PM
Follow Us:

Haryana:  हरियाणा में नायब सैनी सरकार द्वारा बजट में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए यह नई पहल की है। हरियाण में पहली बार आम बजट के लिए हरियाणा सरकार ने  सुझाव मांगे गए है। इसके चलते कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे पंजीकृत करवा सकता है।

सराहनीय पहल: हरियाण सरकार की यह पहल सरानीय है। इस पहले को सिरे चढाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आम बजट को लेकर ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। बता दे कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। इसी लिए इससे पहले आम जनता की राय मांगी गई है।

बनाई गई है श्रेणिया: बता दे हरियाण में सुझााव के लिए आर्थिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सामाजिक तीन प्रमुख श्रेणियां बनाई गई हैं। इनके तहत सामाजिक कल्याण, पुलिस, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल हेल्थ एवं रिसर्च, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों पर नागरिक द्वारा सुझाव दिए जा सकेंगे।

ये है लिकं: वित्त विभाग की साइट https://finhry.gov.in/ पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा सीधे https://bamsharyana.nic.in/bs.aspx यूआरएल पर जाकर भी सुझाव दिया जा सकता है।

जानिए कैसे करे लोड: बता दे कि निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर व अनय जानकारी दर्ज करना होगी। जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापन होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। निर्धारित बॉक्स में 100 शब्दों के अंदर अपने सुझाव लिख सकते है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now