Sport News: हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हेरिटेज गैलेक्सी स्कूल के जू-जित्सू कोच कार्तिक तंवर पुत्र सुभाष तंवर ने जॉर्डन में आयोजित एशियन चेपियनशिप में सातवा स्थान अर्जित कर एक ओर जहां अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है, वहीं उनका चयन आगामी वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
स्कूल के निदेशक कमल यादव, एडवोकेट निशांत यादव व प्रधानाचार्य रश्मि यादव ने बताया कि उनके स्कूल कोच व खिलाड़ी कार्तिक तंवर पुत्र सुभाष तंवर ने 21 से 26 मई तक जॉर्डन में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप में अपने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। Sport News
कार्तिक ने सराहनीय खेल दिखाते हुए 7वां स्थान अर्जित किया है। साथ ही वह वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। इस होनहार खिलाड़ी ने रेवाड़ी के साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि कार्तिक दी हेरिटेज गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल करावरा मानकपुर में कोच के रूप में कार्यरत है, जो बच्चों को जू-जित्सु की कला सिखा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने जू-जित्सु कोच को बधाई दी और उन्हें विश्व चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
स्कूल के निदेशक कमल यादव ने कहा कि हमें अपने कोच पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वह एशियन चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।Sport News

















