Haryana: खिलाड़ी मनु भाकर बनी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर
Haryana: हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा मनु भाकर ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंत्री असीम गोयल ने सरबजोत सिंह. विनेश फोगाट व मनु भाकर के प्रदर्शन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
ओलंपिक में धाक जमाने वाली खिलाड़ी मनु भाकर को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है।परिवहन मंत्री शुक्रवार अंबाला छावनी जिया वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि आज यह दोनों खिलाड़ी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह से मिले थे और मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि मनु को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मैं घोषणा करता हूं।
‘हमें खिलाड़ियों पर गर्व है’
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि खिलाड़ी मनु भाकर व सरबजोत सिंह की ओलंपिक की इस उपलब्धि से हर भारतवासी को गर्व है।
जीवन में आगे बढ़ने की मिलेगी प्रेरणा’
हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। Haryana
मंत्री असीम गोयल ने विनेश फोगाट के प्रदर्शन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।Haryana