Haryana: पटवारियों की हडताल जारी, 300 करोड का राजस्व ढप, अभी समझोते के कोई आसार नहीं ?

STRIKE
Haryana: हरियाणा सरकार व पटवारियों के बीच मांगों को लेकर कोई सहमति भी बनती नजर नहीं आ रही, जिसके चलते हड़ताल कब तक चलेगी, यह कहना भी मुश्किल है। इतना ही नही हरियाण सरकार की तरफ से पटवारियों का धरना समाप्त करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही। वहीं, तहसील में कार्य करवाने के लिए आ रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हडताल के लचते हरियाणा सरकार को भी पटवारियों के धरने से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इस तारिख को होंगे चंडीगढ़ मेयर के चुनाव बता दे कि मांगो को लेककर 3 जनवरी से पटवारी धरने पर है। वेतन विसंगति को दूर करने, पटवारियों की स्थाई भर्ती करने जैसी मांगों को लेकर हडताल पर है। । पहले तीन दिन की हड़ताल की थी, लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण हड़ताल को आगे बढ़ाया गया। थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ाते हुए पटवारियों की हड़ताल 25 जनवरी तक पहुंच चुकी हैं और आगे हड़ताल कितने दिन ओर चलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है।PATWARI 1

300 करोड़ का नुकसान

पटवारियों की हड़ताल के कारण सरकार को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है। रजिस्ट्ररी, इंतकाल व नकल निकलवाने वालों से प्रदेशभर से करीब 12 से 13 करोड़ का राजस्व सरकार को प्राप्त होता है। लेकिन पिछले 23 दिन से पटवारियों की हड़ताल ने सरकार को अरबों का नुकसान करवाया है।हरियाणा के इन 11 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड- डे का अलर्ट जारी, बारिश की संभावना  

ये कार्य भी हुए ठप

कर्मचारी पटवारियों के धरने का समर्थन कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों का बुरा हाल है। रजिस्ट्ररियों की फाइल लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा। लोग रोजाना तहसील आते तो हैं, लेकिन बिना काम करवाए ही उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है।Rewari: दो बच्चे के बाप ने बावल में लगाई फासी, सुसाईड नोट से खुला राज पटवारियों की हड़ताल के कारण तहसील में कामकाज ठप्प हो गया है। न तो लोगों की रजिस्ट्री हो रही, न इनकम सर्टिफिकेट बन रहे। डॉमेसाइल व जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहे।