Haryana: रोहतक को ह​राकर पानीपत की टीम बनी कबड्डी सर्कल विजेता

Ratanthal 1
नई दिशा युवा मंच के प्रधान निशांत यादव ने विजेताओं को किया सम्मानित हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव रतनथल में में शहीद प्रदीप सिंह चौहान मेमोरियल समिति तथा ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत के सिद्धपुर की टीम ने प्रथम तथा मोखरा रोहतक की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया।Rewari: कापडीवास स्कूल में जागो ग्राहक जारूकता कार्यक्रम आयोजित इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नई दिशा युवा मंच के प्रधान निशांत यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया।गांव रतनथल में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में दूर-दराज के क्षेत्रों से 18 टीमों ने पहुंचकर अपने जौहर दिखाएं। फाइनल मुकाबला पानीपत को सिद्धपुर व मोखरा रोहतक की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मोखरा को पराजित कर सिद्धपुर पानीपत की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नई दिशा युवा मंच के प्रधान निशांत यादव ने विजेता टीम को 51 हजार तथा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर शहीद प्रदीप सिह मेमोरियल समिति के पदाधिकारियों व आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि युवा नेता निशांत यादव का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निशांत यादव ने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह चौहान मेमोरियल समिति व ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस भव्य सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। हमें अपने शहीदों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए समय-समय पर उनकी याद में आयोजन कराते रहना चाहिए। क्योंकि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तरों पर आयोजित होने वाली खेल स्पर्धाएं ही बड़े खिलाडिय़ों की नींव तैयार करने का कार्य करते हैं। इसलिए इस प्रकार की स्पर्धाओं में भी खिलाडिय़ों को अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति युवाओं तथा खिलाडिय़ों को आगे लाने का कार्य कर रही है।हरियाणा, राजस्थान की महिलाओं की UP में होती भ्रूण जांच आज का युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य तलाशने लगा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्पर्धा में हार व जीत होना तय है। इसलिए जीतने वाले पक्ष को अपने प्रदर्शन में और सुधार करने का प्रयास करना चाहिए तथा हारने वालों को मायूस न होकर अपनी गल्तियों को सुधारक और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ये रहे मोजूद: इस मौके पर शहीद प्रदीप सिंह चौहान मेमोरियल समिति के प्रधान दल सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, रामचंद्र सिंह यादव बहरामपुर, सूबेदार कर्मवीर सिंह हासावास, बिट्टू ठेकेदार पाल्हावास, सुभाष सरपंच, धर्मेंद्र सरपंच, विनोद चौहान, दौलत सिंह चौहान, ढिल्लों ठेकेदार समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं आसपास के गांवों के खेलप्रेमी मौजूद थे।