Haryana: अब आमजन भी PWD विश्राम गृह में कर सकते हैं रूम बुक, ये जानिए पूरी डिटेल्स
हरियाणा: हरियाणा में विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है I अब लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।Election News: Rewari पंच-सरपंच के रिक्त पदों के उपचुनाव 9 को, यहां देखिए मतदान केंद्री की सूची
यहां जानिए नियम
नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं।
जानिए क्यां है बुकिंग की शर्त: बुकिंग के लिए कुछ नियम एवं कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते है।
बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।Rewari News: दूषित पानी का दंश झेल रहे धारूहेड़ा के पार्षद केंद्रीय मंत्री से मिले, जानिए क्या है आगे की रणनीति
जानिए कैसे करे बुकिंग: कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को साझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं।
भुगतान करना होगा आनलाईन: आवेदक को कमरे बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ा गया है। ताकि आन लाईन भुगवान किया जा सके।