Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी बाईपास स्थित कालूवास गांव चौक दिल्ली पुलिस के जवान कार चालक ने कूचल दिय। आए दिन होने वाले हादसों को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने इस चौक के पास सड़क जाम लगा दिया तथा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने बताया कि ये चौक राम भरोस है। सड़क सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। न लाइटें, न स्पीड ब्रेकर और न ही कोई सीसीटीवी कैमरे इस पर लगाए गए है।Haryana News
रामभरोस है ये चौक्: ग्रामीणो ने बताया कि ये चौक राम भरोस है। सड़क सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। न लाइटें, न स्पीड ब्रेकर और न ही कोई सीसीटीवी कैमरे इस पर लगाए गए है। तेज रफ्तार वाहन आए दिन यहां दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। सरपंच सोनू ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन को कई बार लिखित शिकायतें की गईं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की ज रही है। केवल कागजो में बैठक करके लोगो को गुमराह करते रहते है।
पुलिस कर्मी की मौत: बता दे कि वरुण यादव दिल्ली में ESIC में तैनात थे और कुछ दिन ड्यूटी के बाद घर लौटे थे। हादसे वाले दिन वे बाईपास पर स्थित कालूवास चौक को पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वरुण गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इतना ही नही इस चौके पर पहले भी कई हादसे हो चुके है।Haryana News
पांच दिन पहले हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दिल्ली ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत 35 वर्षीय वरुण यादव की इलाज के दौरान मौत हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया।Haryana News

















