मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: Sector 4 Dharuhera में वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा, खाली प्लॉटों पर भी बने हुए वोट

On: October 5, 2025 9:22 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: सेक्टर-4 क्षेत्र में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। सेक्टरवासियों ने लगाया है कि सेक्टर में 20 से ज्यादा खाली प्लॉटों पर भी वोट बने हुए हैं। इतना ही  कई साल पहले किराये पर रहने वाले  150 से ज्यादा किरायेदार यहां से जा चुके हैं लेकिन उनके नाम अब तक वोटर लिस्ट से हटाए नहीं गए हैं। सबसे अहम बात तो है छह मकान ऐसे है तो सिंगल मंजिल है लेकिन हर मकान पर 10 से ज्यादा वोट बनाए हुए है।Haryana News

वोटर लिस्ट में गंभीर खामियां: निवासियों ने बताया कि सेक्टर-4 में प्लॉट746 व 729 पर वोट बनी हुई हैं जबकि सेक्टर मे ये प्लाट ही नही हैं. फिर भी वहां वोट दर्ज हैं। ऐसे मतदाता चुनावों के समय मतदान करके आते  है।  यही नहीं, कई परिवार वर्षों पहले यहां से अन्यत्र शिफ्ट हो चुके हैं, जो कि किराये पर थे। लेकिन उनके नाम अब भी वोटर सूची में बने हुए हैं।

खाली प्लाट पर वोट: सेक्टर 4 मे मकान न 279 पर वोट न 434, 435  सतेंदर व रोहिताश वोट  की बनी हुई जबकि प्लाट खाली हैं.मकान न 305 पर वोट न 495 व 499 , यानि 2 वोट  बनी हुई जबकि प्लाट खाली हैं..मक़ान न 720 वोट न 1059 पर महामाया की वोट बनी हुई हैं जबकि प्लाट खाली हैं. प्लाट न 278 पर वोट बनी हैं जबकि प्लाट पर कोई मकान नही हैं.

रहते नही लेकिन हैं वोट: सेक्टर 4 ने 307 मे 2 वोट, मकान न 304 मे 5  वोट बनी हुई जबकि ये कभी कियेदार थे जो कई साल से नही रहते हैं. वोट डालने के लिये आ जाते हैं.इसके 50 से ज़्यदा वोट इसी हैं जो यहां रहते ही फिर भी वोट बनी हुई हैं. इतना ही नही कई मकान सिंगल हैं लेकिन उस मकान 6  वोट बनी हुई हैं.Haryana News

पारदर्शिता पर सवाल: लोगों का कहना है कि यदि वोटर लिस्ट से फर्जी नाम नहीं हटाए गए तो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होंगे। इस तरह की गड़बड़ी से न केवल सही मतदाताओं को परेशानी होगी बल्कि चुनावी परिणाम भी प्रभावित होते रहे है।Haryana News

सेक्टर चार के आंकड़ों पर एक नजर
कुल अलॉट प्लॉट   :    598
खाली प्लाट       :    196
मकान बने       :    402

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और चुनाव आयोग से मांग की है कि तुरंत जांच कर वोटर लिस्ट से फर्जी और गलत नाम हटाए जाएं। उनका कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग सामूहिक रूप से विरोध जताने के लिए बाध्य होंगे।

prd rwa 4 narender सेक्टर चार के मोबाइल फोन नंबर के लिए डायरेक्ट्री बनाई गई थी, जिसके चलते सभी मकान मालिकों व उनमें रहने वालों का डाटा एकत्रित किया गया। जिससे पता चला वार्ड 3 में खाली प्लाटों के नाम पर  वोट बने हुए है।
नरेंद्र यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान सेक्टर चारHaryana News
………….

3 saroj balaमकान मालिकों को स्वयं जागरूक होना चाहिए। अगर उनके मकान पर गल्त वोट है उनकी ओर से स्वयं वोट कटवाई जाए। हमने भी कुछ वोट चिन्हित की जिनकी लिस्ट  चुनाव विभाग के पास भेजा हुआ हैं. इसी वोट कटनी चाहिए.
सरोज बाला, वार्ड पार्षद तीन
========

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now