Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में लंबे से राजीव गांधी खेल परिसरों की दशा सुधारने का इंतजार अब पूरा होने वाला है। हरियाणा सरकार ने 1 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इतना नही इस बजट को पीडब्ल्यूडी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बजट से धारूहेड़ा को छोडकर चार स्टेडियम पर काम शुरू होगा
बता दे कि रेवाड़ी जिले के राजीव गांधी खेल परिसरों की दशा काफी साल से बदहाल है। इसी क्रम मे अब इनकी दशा सुधार की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस राशि के मिलने के बाद गुरावड़ा, आशियाकी पांचोर, मनेठी और कोसली के खेल परिसरों में मरम्मत कार्य शुरू हो जाएंगे। धारूहेड़ा को छोड़कर चारों परिसरों के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। Haryana News
इतना बजट मंजूर: बता रेवाड़ी के धारूहेड़ा, गुरावड़ा, आशियाकी पांचोर, मनेठी और कोसली के खेल परिसरों की हालत गंभीर बनी हुई हैं धारूहेड़ा को छोडकर वारो स्टेडियम के लिए बजट मंजूर किया है। Haryana News
क्योंकि लंबे समय से जर्जर बिल्डिंग, उखड़े मैदान, टूटी दीवारें और खराब लाइटिंग से खिलाड़ियों को हो परेशानी हो रही है। हरियाणा सरकार ने 1 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। यह बजट पीडब्ल्यूडी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। Haryana News
खेल अधिकारी ने बताया कि तीन परिसरों में टेंडर हो चुके हैं और केवल वर्क ऑर्डर जारी होना बाकी है। कोसली खेल परिसर के लिए डीएनआईटी तैयार की जा रही है जिसके बाद इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।

















