Haryana news: Haryana news: दिल्ली जयपुर ​हाईवे पर धारूहेड़ा में बनेगा फुट ओवरब्रिज, हजारों श्रमिकों की क्रोसिग में मिलेगी राहत

malpura nh cut

Haryana news:  करीब 2  साल से फुट ओवरब्रिज की  (FOB in NH 48) बाट जोह रहे लोगों के लिए बडी खुशी की खबर है। हाईवे पर मालपुरा के near  बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। दिंसबर से  फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास कट बंद होने से हजारो श्रमिक जान हथेली पर लेकर हाईवे पार कर रहे है। कोई डिवाईडर कूद रहा है तो लंबी दूरी करके कापडीवास ओवरब्रिज के पास से हाईवे पार करने को मजूबर हैं।  लेकिन करीब 23 माह पहले मंजूर हुए फुट ओवरब्रिज बजट के अभाव मे लटका हुआ था।Haryana news

जनवरी 2022  हुई थी घोषणा: बता दे कि करीब ढाई साल पहले जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मालपुरा एक कार्यक्रम में आए थे। उस समय ग्रामीणो की ओर से यहां पर  फुट ओवरब्रिज की घोषण की थी।Haryana news

Haryana News: हरियाणावासियो के लिए बड़ी सौगात, हाईवे पर गुरूग्राम में बनेंगे चार नए FOB
Haryana News: हरियाणावासियो के लिए बड़ी सौगात, हाईवे पर गुरूग्राम में बनेंगे चार नए FOB

रोज हो रहे हादसे: बता दे कि  मालपुरा के आसपास  दोनों ओर कंपनियां हैं। कालोनियों से बाइक व पैदल आने वाले श्रमिक  पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं।  इसके अलावा, गांव के बच्चों और बुजुर्गो को हाइवे के आर- पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है।

 

हाईवे पर क्रोसिग सुविधा नहीं होने के लोग अक्सर रेलिंग कूद कर हाईवे पार करते है जिसके चलते ये जानलेवा बना हुआ था।

कट बदं होने से बढी समस्या: बता दे हाईवे से रोजाना बडी संख्या में श्रमिको को हाईवे क्रोस करना पडता है। पहले तो हीरो कट के पास हाईवे से क्रोसिग थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर माह में इस कट को बदं करने यह समस्या ओर गंभीर हो गई है। आये दिन यहां पर हादसे हो रहे है।

NAVEEN AGNITORIहाईवे पर हीरो सीमेंट के डिवाईडर से बंद हुए करीब एक साल से ज्यादा समय हो गया हैं। यहां पर कई हादसे हो चुके हैं।  पिछले साल से यहीं कह रहे है ओवरब्रिज बनेगा।  बता नहीं कब वो दिन आएगा कि लोगो को राहत मिल सकेगी। Haryana newsनवीन अगिनहोत्री, रामनगर

 

SRP USHA MALPURAओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर कई बार एनएचएआई अधिकारियों को पत्र लिखकर फुट ओवरब्रिज को बनाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। यहां पर ओवरब्रिज बहुत जरूरी है।
उषा देवी, सरपंच मालपुरा

 

 

मालपुरा गांव में फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए जयपुर मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है।  टेंडर प्रकिया को चुकी है। हाईवे पर मालपुरा सहित 9 ओवरब्रिज करीब 12 करोड की लागत से बनाए जाने है।
प्रकाश तिवाडी, प्रोजक्ट मैनेजर, एनएचएआई