Haryana News: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो पर शिक्षा विभाग की जल्द ही चाबूक चलने वाली है। प्रदेश में एक हजार से अधिक स्कूल तथा रेवाडी जिले में ऐसे 41 स्कूल है। विभाग की ओर से ऐसे स्कूलो की लिस्ट तेयार की जा चुकी है। इतना ही विभाग अभिभावको से ऐसे स्कूलोंं से दूर रहने की अपील की है।
अधिकारी की उदासीनता आई सामने
शिक्षा विभाग की तरफ से करीब डेढ़ माह पहले सभी जिलों के शिक्षा अधिकरियों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार करके सार्वजनिक करने के आदेश दिए थे। लेकिन एक बार फिर अधिकारियो की उदासीनता सामने आइ है।
यहां जानिए पूरी डिटेल्स Haryana News
जिला स्तर से दो रिमाइंडर मिलने के पश्चात करीब 20 दिनों से भी अधिक समय बाद खंड स्तर से डीईओ कार्यालय में सूची तैयार करके भेजी गई। इसमें जिलाभर में 41 गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं, जिसमें 26 प्राथमिक तथा 15 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
रैवाडी जिले के गेर मान्यता प्राप्त स्कूल
रेवाडी : 33
धारूहेडा : 02
बावल : 03
जाटूसाना ‘ 03
जिले के रेवाड़ी खंड में सबसे अधिक 35 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। वहीं बावल में दो तथा जाटूसाना खंड में तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं।भी बंधे हुए है।
दोखिलो पर रोक, जल्द होगी लिस्ट सार्वजनिक
बता दे कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नए सत्र में विद्यार्थियों के दाखिले रोकने के उद्देश्य से ही यह सूची तैयार की गई थी, ताकि अभिभावकों को ऐसे विद्यालयों के बारे में जानकारी मिल सके। मगर पहले तो स्थानीय स्तर पर
तैयार करने में ढीलाई बरती गई। वहीं अब सूची को सार्वजनिक करने आना कानी की जा रही है। सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग की इनके लिए जिम्मेदार है।