Haryana News : महेंद्रगढ में हुए स्कूल बस हादसे के बाद निजी स्कूल वाहनों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पूरे हरियाणा में अभी तक 4560 स्कूल बसों की जांच की गई। जहां 3 हजार से अधिक बसे अनफिट मिली। प्राइवेट स्कूल संचालकों को 10 दिनों का समय मिला है। अगर उसके बाद भी नियमों को पूरा नहीं किया गया तो फिर से कार्रवाई आरंभ हो जाएगी
बता दें कि परिवहन आयुक्त हरियाणा Haryana News की ओर से सभी जिलों के डीटीओ कम सचिव को भेजे गए पत्र में स्कूली बसों की फिटनेस टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बसों की पासिंग का कार्य अब शनिवार 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 27 अप्रैल व 28 अप्रैल को किया जाएगा।
रेवाडी में 3 लाख जुर्माना वूसला Haryana News
रेवाडी में बसों के चालान काटकर 3 लाख 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी किया गया है। कार्रवाई से बचने के लिए अब निजी स्कूल संचालक वाहनों की कमियों को दूर करने में लगे हुए हैं। सबसे ज्यादा समस्या अब उन स्कूल संचालकों के लिए हो गई है जिनके पास वाहन तो हैं, लेकिन वह 10 साल पुराने हो चुके हैं।
जानिए क्या है जरूरी Haryana News
स्कूल वाहनों में ड्राइवर के पास 5 वर्ष के अनुभव के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वैध कंडक्टर-अटेंडेंट लाइसेंस, चालक व परिचालक की नेम प्लेट, लाइसेंस नंबर के साथ उनकी वर्दी, फिटनेस प्रमाण पत्र, रूट परमिट, बसों का रंग, वैध इंश्योरेंस, पॉल्यूशन प्रमाणपत्र, स्पीड गवर्नर व जीपीएस लगा हो और ठीक से कार्य कर रहा हो। अग्निशमन यंत्र लगा हो, वाहनों के हॉर्न चालू हालत में हों।
टायर की हालत अच्छी हो। ब्रेक व आपातकालीन ब्रेक दुरुस्त हों, इंडीकेटर चालू हो, हेड व बैक लाइट चालू हो। वाहनों पर रूट बोर्ड तथा समय सारणी डिस्प्ले हो। बस के आगे व पीछे स्पष्ट अक्षरों में ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा हुआ हो। पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम नंबर, वाहन मालिक का नंबर अंदर व बाहर दर्शाए गए हों। छात्राओं के लिए बस में महिला अटेंडेंट है या नहीं शामिल हैं।
मची अफरा तफरी: बसो के चालान होने से स्कूल संचालको के अफरा तफरी मची हुई है। जांच में बडा खुलासा हुआ है 80 फिसदी से ज्यादा बसे अनफिट है। बसे राम भरोसे चल रही है। जबकि हर माह अभिवावको को