Haryana News: दीक्षांत समारोह में पंजीकरण अब 21 अप्रैल तक, रविवार को भी खुलेगा IGU

IGU

बगैर पंजीकरण के दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं
हरियाणा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी मे आगामी 25 अप्रैल को होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह में जिन विद्यार्थियों को डिग्री अथवा गोल्ड मेडल दिए जाने हैं। उनके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल से बढ़ाकर 21 अप्रैल 2023 रात्रि 12:00 बजे तक कर दी गई है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा कर भुगतान की रसीद अथवा स्क्रीनशॉट विद्यार्थी अपने पास संभाल कर रखेंगे। दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगा।Rewari Crime: : चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर SP से मिले लोग

बगैर पंजीकरण के दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिनांक 24 अप्रैल 2023 को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल दोपहर 1:00 बजे करवाई जाएगी।

उसी समय विद्यार्थी को आईडी कार्ड, दीक्षांत समारोह से संबंधित अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी एवं दिशा-निर्देश बताए जाएंगे और बैठने की व्यवस्था का प्रारूप समझाया जाएगा। फीस जमा करवाने वाले विद्यार्थी इस दिन आकर अपनी फीस की रसीद जमा करवाएंगे।

Dharuhera: अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती 23 को
विश्वविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। छात्रों के लिए सफेद कुर्ता-पजामा अथवा सफेद पेंट-शर्ट रखा गया है एवं छात्राओं के लिए ऑफ व्हाइट साड़ी अथवा ऑफ वाइट सूट रखा गया है। जो विद्यार्थी इस रिहर्सल में भाग नहीं लेंगे उन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल 2023 को सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। दीक्षांत समारोह को मद्देनजर रखते हुए 23 अप्रैल 2023 (रविवार) की छुट्टी रद्द कर दी गई है। विश्वविद्यालय की सभी ब्रांच एवं कार्यालय सामान्य रूप से कार्य करेंगे। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चेक कर सकते है।