Haryana news: पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर आक्रोश मार्च आज, ​जानिए कौन कौन होंगे शामिल

AAKROSH MARCH
Haryana news: पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर रविवार को सरकारी कर्मचारी आक्रोश मार्च निकालेंगे और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन करेंगे तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करेंगे।   इस दौरान कर्मचारी सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर आक्रोश प्रकट करेंगे तथा अंबेडकर चौक से सरकुलर रोड होते हुए नाईवाली चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को विरोध करने का संदेश देंगे। manoj masani पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान राजवीर कालूवास  Rewari  ने बताया कि आक्रोश मार्च में राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नगर परिषद, राजस्व, आरटीए, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य, रोडवेज, वन, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, बिजली, एचएसवीपी, डीटीपी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, हायर एजुकेशन, स्पोर्ट्स, कृषि, बागवानी, एक्साइज एंड टैक्सेशन, पंचायत समेत अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारी हिस्सा लेंगे।   यहां होगा प्रदर्शन: काले कपड़े पहन अंबेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरकुलर रोड पर आक्रोश मार्च निकालेंगे तथा नाईवाली तक जाएंगे, जहां राव तुलाराम पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन लागू कराने की मांग पुरजोर तरीके से उठाएंगे तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।