Haryana News: PPP का कमाल, बरोजगार महिला को सरकारी नौकरी, मजूदर को पैंशनकर्ता व लापता युवक को बनाया करोडपति

PPP

Haryana News : आमदनी को उजाकर करने के लिए बनाया गया परिवार पहचान पत्र लोगो के गले की फासं बना हुआ है। आठ साल लापता युवक को भी लखपति बना दिया गया और उसकी आय 1.40 लाख रुपये दिखाई गई।

वहीं उसके परिवार के लोगों को तो यह भी नहीं पता उनका बेटा जीवित भी है या नहीं। जब खामियों का चिट्ठा उनके सामने आया तो उसे देखकर वह भी हैरान हो गए।

बेरोजगार महिला को बनयाया सेवानिवृत्ति कर्मचारी
यमुनागर की आशा रानी ने बताया कि वह मजदूरी करती है। मजदूरी करके उसने बच्चों को पाला है। पीपीपी में उसकी आय लाखों में बताई है। उसे सेवानिवृत्ति पेंशन भोगी बना दिया गया है, जबकि वह मजदूरी करके गुजारा कर रही है। उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है।

CM HR 3

सरकारी विभाग का पेंशनर दिखाया
बंतो देवी ने बताया कि उसके परिवार में दो बच्चों सहित छह सदस्य हैं। पति की मृत्यु हो चुकी है, बेटा भी मजदूरी करता है। बहू गृहिणी है और उसके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है।

लापता बेटे केा बनाया करोडपति : जम्मू कॉलोनी निवासी कैलाश चंद ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। उसके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू, पोता पोती मिलाकर कुल नौ सदस्य हैं। उसका एक बेटा दीपक कुमार आठ साल पहले अचानक लापता हो गया। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसके परिवार पहचान पत्र में लापता बेटे दीपक को करोडपति बना दिया है।

कई हजार राशन कार्ड निरस्त: विभाग की ओर से परिवार पहचान पत्र मे आमदनी दिखाकर प्रदेश में कई हजार लोगो के राशन कार्ड बदं कर दिए गए है।Haryana News

हर​ जिले लोग विरोध जताते हुए डीसीस के पास पहुंच रहे तथा दोबारा सर्वे करवाने की मांग की है। डीसी ने लोगों को पोर्टल शुरू होने पर यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया है।Haryana News

 

परिवार पहचान पत्र में उसे सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त और पेंशनर बताया गया है। पीपीपी के अनुसार उसकी सालाना आय लाखों में है। जबकि बीपीएल कार्ड से मिलने वाली खाद्य सामग्री से उसके परिवार को भारी राहत व सहायता मिल रही थी। परंतु पीपीपी में आय अधिक होने के चलते उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है।